Advertisement

Bhagalpur : क्लर्क की कुर्सी पर दलाल… क्या यही है सिस्टम?

भागलपुर: जिले के डीटीओ (जिला परिवहन कार्यालय) से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि एक बिचौलिया क्लर्क की कुर्सी पर बैठा हुआ है और सरकारी कामकाज निपटा रहा है. इस खुलासे ने डीटीओ कार्यालय में सक्रिय दलालों की भूमिका और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Lakhisarai : गलियों में सफाई, रास्तों में हरियाली… लखीसराय अब हरित और स्वच्छ!

स्थानीय लोगों का कहना है कि डीटीओ कार्यालय में बिना बिचौलियों के कोई भी काम संभव नहीं है. चाहे वाहन का ट्रांसफर हो, लाइसेंस से जुड़ा मामला हो या अन्य कागजी प्रक्रिया, हर जगह एक तय रेट पर दलालों के जरिए ही काम करवाना पड़ता है. कई बार इस कार्यालय में छापेमारी हो चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Politics : नवरात्र में मां दुर्गा तो नहीं उतरीं… पर उनका शेर पीएम मोदी बन गया!

वायरल तस्वीर में जो व्यक्ति क्लर्क की जगह बैठकर काम करता दिख रहा है, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह वाहनों के ट्रांसफर से जुड़ा काम निपटा रहा था. सवाल यह है कि आखिर एक बिचौलिया कैसे सरकारी कुर्सी पर बैठकर लोगों के दस्तावेज़ों से छेड़छाड़ कर सकता है?

Jamui : चुनाव से पहले नक्सली वार्निंग… 13 लोगों संग विधायक भी हिटलिस्ट में शामिल!

इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है. यदि जिले के सबसे संवेदनशील कार्यालयों में से एक, डीटीओ दफ़्तर में ऐसी स्थिति है, तो अन्य प्रखंडों और सरकारी दफ्तरों की हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. फिलहाल वायरल फोटो के बाद अधिकारियों में हड़कंप है और मामले की जांच की बात कही जा रही है.

रिपोर्ट: डबलू कुमार, भागलपुर.