नवरात्रि का त्योहार आते ही पूरे देश में भक्ति और उत्साह का माहौल बन जाता है. मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ गरबा और डांडिया की धूम इस पर्व का असली रंग भर देती है. गुजरात की इस पारंपरिक नृत्य शैली की चमक अब दिल्ली-NCR तक पहुंच चुकी है, जहां हर साल हजारों लोग गरबा-डांडिया नाइट्स में शामिल होकर मस्ती करते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली-NCR के उन टॉप वेन्यूज के बारे में, जहां नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ और उत्साह देखने को मिलता है.
नवरात्रि के दौरान दिल्ली-NCR के उन टॉप वेन्यूज के बारे में
- डांडिया डिलाइट – जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (दिल्ली)
यहां हर साल भव्य आयोजन होता है जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी और लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस तक शामिल रहते हैं. विशाल ग्राउंड और बेहतरीन लाइटिंग इस आयोजन को खास बनाती है. - डांडिया महोत्सव – इंडिया एक्सपो मार्ट (ग्रेटर नोएडा)
नोएडा और आसपास के लोग यहां जरूर पहुंचते हैं. बड़े पैमाने पर होने वाले इस इवेंट में ट्रेडिशनल गाने, डीजे मिक्स और अलग-अलग थीम नाइट्स की खास झलक देखने को मिलती है. - रास गरबा नाइट – गुरु ग्राम के क्लब और ऑडिटोरियम
गुरुग्राम के बड़े-बड़े क्लब और कम्युनिटी हॉल में गरबा नाइट्स का खास आयोजन होता है. कॉर्पोरेट लोग और यंगस्टर्स यहां खूब डांस का मजा लेते हैं. - डांडिया धमाका – द्वारका (दिल्ली)
द्वारका के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और बड़े ऑडिटोरियम्स में गरबा और डांडिया का आयोजन धूमधाम से किया जाता है. फैमिली फ्रेंडली माहौल होने के कारण यहां हर उम्र के लोग शामिल होते हैं. - नवरात्रि स्पेशल गरबा – इंदिरापुरम और गाजियाबाद
दिल्ली के पास गाजियाबाद और इंदिरापुरम के कल्चरल क्लब्स और कम्युनिटी सेंटर में भी गरबा-डांडिया का मजा देखने लायक होता है.
क्यों है इतना खास?
लाइव डीजे और पारंपरिक म्यूजिक, ट्रेडिशनल ड्रेस कोड और डांस कंपटीशन, खाने-पीने के स्पेशल स्टॉल्स, फैमिली और दोस्तों के लिए परफेक्ट वीकेंड आउटिंग.
ये भी पढ़ें: क्या आपके मॉइस्चराइज़र से बेहतर है विटामिन E? जानें क्यों तेजी से बढ़ रहा है इसका ट्रेंड