मोकामा : पटना जिले के मोकामा में मंगलवार को आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बार फिर ‘छोटे सरकार’ यानी अनंत सिंह का राजनीतिक रंग देखने को मिला. पूर्व विधायक अनंत सिंह मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारे लगाए – “छोटे सरकार जिंदाबाद.”
Politics : राजनीति का अनोखा नज़ारा – कुर्सियां खाली, नेता बेचैन, जनता बनी सुर्खियां!
अनंत सिंह ने मंच से स्पष्ट कहा कि उन्हें जनता के बीच रहना पसंद है और वे NDA के साथ हैं. उन्होंने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा – “मेरे खिलाफ जो भी खड़ा होगा, उसकी जमानत जब्त हो जाएगी.” उन्होंने दावा किया कि जनता उनके साथ खड़ी है और यही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है.
Politics : गाय, धर्म और सत्ता – बिहार चुनाव में नया समीकरण तैयार!
सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे. दिलचस्प बात यह रही कि सम्मेलन स्थल पर लगे पोस्टर-बैनर में जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार और स्थानीय भाजपा नेता ललन सिंह की तस्वीरें नदारद थीं, जिससे संगठन के भीतर मतभेद की चर्चा तेज हो गई.
Politics : ‘चारा चोर का बेटा’ कहकर युवकों ने तेजस्वी यादव को दिखाया गया काला झंडा!
कार्यकर्ताओं के जोश और नारेबाज़ी से साफ़ था कि अनंत सिंह की लोकप्रियता अब भी बरकरार है. हालाँकि, उनके NDA में शामिल होने को लेकर कुछ स्थानीय नेता विरोध भी कर रहे हैं.
Politics : स्कीम के नाम पर जालसाजी… तेजस्वी यादव पर FIR!
इस कार्यकर्ता सम्मेलन से अनंत सिंह ने न सिर्फ अपनी मौजूदगी का एहसास कराया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि मोकामा की राजनीति में उनका दबदबा कायम है.
रिपोर्ट: विकास कुमार, मोकामा.