पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि सरकार ने भागलपुर जिले के पीरपैंती में किसानों से जबरन जमीन लेकर अडाणी समूह को सौंप दी है.
खेड़ा ने दावा किया कि करीब 1,050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ों को मात्र 1 रुपए प्रति वर्ष की दर से 33 साल के लिए अडाणी समूह को लीज पर दिया गया है. यहां 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट 21,400 करोड़ रुपए की लागत से लगाया जाना है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस दौरान ग्रामीणों को विरोध रोकने के लिए नजरबंद तक कर दिया गया.
Politics : ‘चारा चोर का बेटा’ कहकर युवकों ने तेजस्वी यादव को दिखाया गया काला झंडा!
खेड़ा के मुताबिक यह ‘आम के आम, गुठलियों के दाम’ वाली कहानी है. उन्होंने कहा कि बिहार के संसाधनों से बनने वाली बिजली बिहार के लोगों को 6.075 रुपए प्रति यूनिट की दर से बेची जाएगी, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में यही दर 3 से 5 रुपए तय है. उन्होंने इसे बिहार की जनता के साथ ‘डबल लूट’ करार दिया.
Politics : स्कीम के नाम पर जालसाजी… तेजस्वी यादव पर FIR!
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हर चुनाव से पहले भाजपा अपने “दोस्त उद्योगपति” को बड़े प्रोजेक्ट्स सौंपती है. महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उदाहरण देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार को भी इसी तरीके से नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
Politics : जदयू नेत्री ने राजद विधायक पर FIR दर्ज कराई, हत्या की धमकी और जमीन कब्जा का आरोप!
बिहार सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली के वादे पर भी खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि “यह सब टैक्सपेयर के पैसे से होगा, जबकि अडाणी को मोटा मुनाफा दिया जाएगा.” उन्होंने इस सौदे को कलयुग की मिसाल बताते हुए रद्द करने की मांग की और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसे प्रोजेक्ट्स को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Bihar : धर्म या धंधा? धीरेन्द्र शास्त्री ने कंपनियों पर बोला सीधा हमला!
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे में 40 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि कांग्रेस–राजद बिहार की पहचान और सम्मान के लिए खतरा हैं. मोदी ने विपक्ष पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.