Advertisement

Politics : जदयू नेत्री ने राजद विधायक पर FIR दर्ज कराई, हत्या की धमकी और जमीन कब्जा का आरोप!

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा क्षेत्र में राजनीतिक विवाद गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है. जदयू नेत्री सविता शाही उर्फ़ पिंकी शाही ने राजद विधायक अमर पासवान के खिलाफ हत्या की धमकी और जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है.

Bihar : नई उड़ान, नए बिहार! पीएम मोदी ने पूर्णिया से अहमदाबाद की पहली फ्लाइट रवाना की और राज्य को ₹36,000 करोड़ की विकास सौगात दी!

मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोप है कि 25 अगस्त को विधायक अमर पासवान और उनके समर्थकों ने सविता शाही की जमीन पर लगे पिलर तोड़ दिए थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जमीन की कीमत लगभग ₹4 करोड़ बताई जा रही है.

Bihar : 1 करोड़ इनामी नक्सली प्रवेश दा एनकाउंटर में ढेर, बिहार-झारखंड तक फैला था आतंक!

सविता शाही ने इस घटना के बाद तुरंत डीजीपी कार्यालय से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी. डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद मामले की प्रारंभिक जांच हुई, जिसमें आरोपों को सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने राजद विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की.

Bihar : ट्रेन की चपेट में आई दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, दोनों बैंक अधिकारी!

जदयू नेत्री सविता शाही ने बताया कि यह विवाद लगभग एक महीने से चल रहा था और अब अधिकारियों की संलिप्तता से उन्हें राहत मिली है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की राजनीतिक दबाव या धमकी से वह नहीं डरेंगी और न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी.

Politics : रैली पर तंज, चारा पर वार—तेजस्वी और गिरिराज में भिड़ंत!

इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. स्थानीय लोगों और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जमीन विवाद और धमकी के मामलों में तेजी से कार्रवाई करना न्याय की दृष्टि से आवश्यक है.

Politics : शादी, कंगना, स्मृति ईरानी और पीएम मोदी… चुनावी मंच से उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान!

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और भविष्य में इस विवाद से जुड़े अन्य पहलुओं का भी पता लगाया जाएगा. इस एफआईआर के बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों में हल्की-सी तनाव की स्थिति देखी गई है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है.