खड्डा (कुशीनगर)। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सारंग छपरा स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. शव को देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई.
घटना की सूचना पाकर खड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पप्पू यादव, पुत्र गोपाल यादव, निवासी बजहा, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने शव देखा और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस व ग्रामीणों को दी. शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा होने के कारण इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई.
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है. फिलहाल युवक की मौत रहस्य बनी हुई है और पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह
ये भी पढ़ें: कासगंज स्वराज ग्रुप का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे