Advertisement

Saharsa : आग से घिरी स्कॉर्पियो… बचने की कोशिश में पदाधिकारी भी झुलसे!

सहरसा से बड़ी खबर सामने आई है. सदर थाना क्षेत्र के नरियार स्थित एक मकान के सामने खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. इस दौरान वहां रहने वाले जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कुमोद कुमार भी इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए.

Kaimur : गरीबों के 150 क्विंटल अनाज डीलर ने लिए डकार, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश!

जानकारी के मुताबिक, डॉ. कुमोद कुमार मूल रूप से छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वे पिछले एक साल से सहरसा में जिला पशुपालन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे और नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 11 नरियार स्थित एक मकान में किरायेदार के रूप में रहते थे. घटना वाली रात उनके मकान के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी थी. अहले सुबह अचानक गाड़ी में आग लग गई.

Bihar : पटना साहिब गुरुद्वारा के पास 4 गिरफ्तार, कमरे से बरामद हथियार और कारतूस!

स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर पदाधिकारी को बाहर निकलने की सलाह दी. आनन-फानन में जब वे घर से बाहर निकले तो गाड़ी से निकल रहे डीजल पर उनका पैर फिसल गया और वे जमीन पर गिर पड़े. इसी दौरान आग की लपटों की चपेट में आने से वे बुरी तरह झुलस गए.

Bihar : ट्रेन हादसा टला! फतुहा स्टेशन पर डिब्बे अलग, कोई हताहत नहीं!

घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Bihar : सीतामढ़ी में कुख्यातों का काउंटडाउन शुरू…₹25-25 हजार का इनाम!

इधर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट: विकास कुमार, सहरसा.