Advertisement

किसान नेता बनकर मांगता था रंगदारी, गिरफ्तार

कासगंज : गंजडुंडवारा में 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी शिवरतन उपाध्याय, भारतीय किसान यूनियन (स्वराज गुट) का प्रदेश संगठन मंत्री था. आरोपी पर पहले से ही पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Samastipur : जन्म देने आई थी, लेकिन पैसों के लिए बनी कैदी… प्राइवेट अस्पताल का काला सच!

रिलेशनशिप में खुश रहना चाहती हैं? सबसे पहले देखें लड़कों के ये बिहेवियर

गंजडुंडवारा में 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी शिवरतन उपाध्याय, भारतीय किसान यूनियन (स्वराज गुट) का प्रदेश संगठन मंत्री था. आरोपी पर पहले से ही पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार, ग्राम गनेशपुर निवासी शमा पत्नी नन्ने कुरैशी ने आरोपी शिवरतन पर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार रात शिवरतन पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

गिरफ्तारी से पहले आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने खुद को भाकियू स्वराज गुट का संगठन मंत्री बताते हुए संगठन को फर्जी करार दिया और इस्तीफे की घोषणा कर दी.

पुलिस ने शिवरतन के पास से 4,500 रुपये नकद, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

महिला से ली थी 50 हजार की रंगदारी

कासगंज में 50 हजार की रंगदारी लेने के आरोप में भाकियू स्वराज गुट के प्रदेश संगठन मंत्री शिवरतन उपाध्याय गिरफ्तार. पांच मुकदमों में वांछित आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले गुट से इस्तीफा देकर वीडियो वायरल किया.

रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज