Advertisement

Politics : तेजप्रताप यादव की तबियत बिगड़ी, जनसभा में नहीं शामिल, मायूस हुए कार्यकर्ता!

शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड स्थित मठ मसौली उच्च विद्यालय में रविवार को गरीब जनता पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के आने की उम्मीद में हजारों की संख्या में लोग विद्यालय परिसर में जुटे थे.

Muzaffarpur : नाश्ते को लेकर कार्यकर्ताओं में झड़प… मची अफरा-तफरी!

लेकिन निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे बाद मंच संचालकों ने घोषणा की कि तेजप्रताप यादव अचानक तबीयत खराब होने के कारण सभा में शामिल नहीं हो पाएंगे. यह सुनते ही कई समर्थक और कार्यकर्ता मायूस होकर वापस लौटने लगे.

Samastipur : जन्म देने आई थी, लेकिन पैसों के लिए बनी कैदी… प्राइवेट अस्पताल का काला सच!

मंच पर उपस्थित लोगों को रोकने और माहौल बनाए रखने के लिए आयोजकों ने भोजपुरी गायक सकल बालमुआ का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उन्होंने लोकप्रिय गीतों और संगीत के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया. इसी दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बिहार से शराबबंदी हटाने की अपील भी की. करीब तीन घंटे तक गीत-संगीत का सिलसिला चलता रहा.

Politics : पीके पर फूटा संजय जायसवाल का गुस्सा, कहा – अंडरवियर तक उतार दूंगा!

इसके बाद गरीब जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेलसंड से संभावित प्रत्याशी विकास कृष्ण ‘कवि’ ने सभा को संबोधित किया. कवि ने कहा कि बेलसंड क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित रहा है और जनता सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से नहीं उठा पा रही है. उन्होंने निरंकुश जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आते ही गरीबों और वंचितों को 2500 रुपये मासिक पेंशन देने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता देगी.

Gopalganj : जीवित पुत्रिका व्रत का दिन… और माता की गोद रह गई सूनी!

सभा में उपस्थित लोगों ने कवि के विचारों को ध्यान से सुना और उम्मीद जताई कि आगामी चुनाव में बेलसंड क्षेत्र को विकास की नई रफ्तार मिलेगी.

रिपोर्ट: अजय मिलन, शिवहर.