भागलपुर में पुलिस विभाग की साख को झटका देने वाला मामला सामने आया है. रंगरा थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पिकअप ड्राइवर से अवैध वसूली करने पर एक सिपाही और तीन होमगार्ड जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Politics : पीके पर फूटा संजय जायसवाल का गुस्सा, कहा – अंडरवियर तक उतार दूंगा!
घटना 11 सितंबर की रात की है जब गश्ती पर निकली टीम ने मछली लदी पिकअप गाड़ी को रोका. इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड अजय कुमार सिंह ने ड्राइवर से रुपए लिए और गिनकर जेब में रख लिए. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.
Politics : हिंदुओं को अब शास्त्र और शस्त्र के साथ जागना होगा – गिरिराज सिंह!
वीडियो सामने आने के बाद एसपी प्रेरणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा. जांच में आरोप सही पाए गए और इसे गंभीर अनुशासनहीनता, मनमानी और संदिग्ध आचरण की श्रेणी में रखा गया.
Politics : 20 सीट दो वरना 100 पर अकेले लड़ेंगे – मांझी का अल्टीमेटम!
जांच रिपोर्ट के आधार पर ट्रेनी सिपाही ददन राम और होमगार्ड जवान अजय कुमार सिंह, राजू कुमार तथा सुभाष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही इनके खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी गई है.
Lakhisarai : नोट नहीं तो केला ही सही… पुलिस का नया घूस मॉडल!
यह कार्रवाई पुलिस विभाग की छवि को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सख्ती का संकेत मानी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि वर्दी पहनने वालों का काम जनता की सेवा करना है, न कि उनसे वसूली करना.