बेतिया: लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई. चनपटिया स्टेशन पर अब प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा. भाजपा सांसद और लोकसभा के सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर इस बड़ी राहत भरी खबर की जानकारी दी. सांसद ने बताया कि अब बांद्रा एक्सप्रेस और सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित कई अहम ट्रेनें चनपटिया स्टेशन पर रुकेंगी. यह फैसला रेल मंत्री की मंजूरी के बाद लिया गया है, जिससे चनपटिया और आसपास के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है.
Politics : हिंदुओं को अब शास्त्र और शस्त्र के साथ जागना होगा – गिरिराज सिंह!
लेकिन इस मौके पर संजय जायसवाल ने जनसुराज आंदोलन के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) पर भी जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा –प्रशांत किशोर बिना जानकारी के एलाइनमेंट पर बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं. जिस पेट्रोल पंप का नाम घसीटा जा रहा है, वह मेरा नहीं, मेरे संबंधी का है. PK को तमिलनाडु और तेलंगाना के शराब कारोबारियों से फंडिंग मिल रही है. बिहार में शराबबंदी हटाने की साजिश चल रही है.
Politics : 20 सीट दो वरना 100 पर अकेले लड़ेंगे – मांझी का अल्टीमेटम!
उन्होंने और भी तीखे तेवर अपनाते हुए कहा –जब प्रशांत किशोर पैदा हुए थे, उसी समय अंगूठी की चोरी हुई थी. अभी तो कमीज उतारा है, बाद में बनियान और अंडरवियर भी उतरवा दूंगा. संजय जायसवाल ने यह भी दावा किया कि प्रशांत किशोर की पार्टी 2022 में ही बन चुकी थी, लेकिन जनता को गुमराह करने के लिए 2024 में इसका ड्रामा रचा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी के नाम पर चलने वाले लोग आज गांधी के नाम को ही बदनाम कर रहे हैं.
Lakhisarai : नोट नहीं तो केला ही सही… पुलिस का नया घूस मॉडल!
सांसद ने शराब कंपनी रिचा इंटरप्राइजेज का नाम लेते हुए कहा कि इसके डायरेक्टर्स प्रशांत किशोर को मोटी रकम देकर कारोबार कर रहे हैं. यानि, एक ओर चनपटिया वासियों के लिए ट्रेनों के ठहराव से राहत भरी खबर आई है, वहीं दूसरी ओर बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज़ हो गया है.
रिपोर्ट: अजय शर्मा, बेतिया.