गाज़ियाबाद: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के मोदीनगर थाना पुलिस ने एक ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है. 12 सितंबर को पुलिस ने तिबड़ा रोड पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंश शर्मा (21 वर्ष). नमन (19 वर्ष) और अक्षित कुमार (20 वर्ष) बताए गए हैं.
प्यार जताने में लड़कियां क्यों करती हैं देरी? यही कारण लड़के करते हैं प्रपोज
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के मोदीनगर थाना क्षेत्र पुलिस ने एक बड़े ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है. जहां यह 3 युवक इंस्टा. फेसबुक के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को पहले प्यार के झांसे में लेते थे फिर होटल ले जाकर नशा कराकर बेहोश करके दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिर उनकी फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. ब्लैकमेलिंग के दबाव में किशोरियों से घर के सोने-चांदी के जेवर निकलवाए गए और बाद में इन जेवरों को बेचकर मोटी रकम हासिल की गई.मामला तब सामने आया. जब 3 सितंबर को एक किशोरी के परिजन ने थाने में तहरीर दी. उनकी 16 वर्षीय भांजी को आरोपी बहला-फुसलाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद ब्लैकमेल कर जेवर मंगवाए. इसके बाद 9 सितंबर को दूसरी किशोरी के परिजन भी थाने पहुंचे और शिकायत की. आरोपी उनकी बेटी की फोटो-वीडियो का इस्तेमाल कर उसे धमकाते हुए जेवर मंगवा रहे थे. दोनों मामलों में पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कीं. सितंबर को पुलिस ने तिबड़ा रोड पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
रात को पसीना आना केवल गर्मी नहीं, बल्कि इन बीमारियों की तरफ करता है इशारा
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंश शर्मा (21 वर्ष). नमन (19 वर्ष) और अक्षित कुमार (20 वर्ष) बताए गए हैं. इनके पास से एक जोड़ी सोने जैसे कुंडल. एक सफेद धातु का छल्ला और 1 लाख 9 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुए. यह रकम उन्हीं जेवरों को बेचकर हासिल की गई थी. पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि यह पूरी साजिश मिलकर रची गई थी और किशोरियों को पहले फंसाया. फिर दुष्कर्म की घटना कोअंजाम दिया गया. फिर फोटो-वीडियो के सहारे ब्लैकमेल किया गया. बरामद रकम में से कुछ खर्च हो चुकी है जबकि बाकी पुलिस ने कब्जे में ले ली है.
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर रेजीडेंसी का अंश शर्मा. मोदीनगर की ब्रह्मपुरी का नमन व तिबड़ा रोड स्थित दुर्गापुरी कालोनी का अक्षित कुमार है. गैंग में आरोपित अंश मास्टरमाइंड है. उसने मोदीनगर की अलग-अलग काॅलोनी की दो किशोरी से इंस्टाग्राम पर बातें शुरू कीं. दोनों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर होटल लेकर गया. वहां नशीला पदार्थ देकर उनके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान मोबाइल में उनके अश्लील फोटो व वीडियो रिकार्ड कर लिए. इन फोटो व वीडियो काे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. एक किशोरी से पांच लाख के जेवर व दूसरी से 10 लाख के जेवर मंगा लिए. इसके बाद इन जेवर को नमन व अक्षित की मदद से ज्वैलर्स के यहां बेच दिया. वहां से मिली रकम तीनों ने आपस में बांट ली.
सोशल साइट पर आए दिन इस तरह के प्रकरण देखने और सुनने में मिल रहे हैं ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता हैं. बच्चों के पास रहने वाले मोबाइल.टेबलेट. कंप्यूटर या लेपटॉप की ब्राउजिंग हिस्ट्री बार बार चैक करते रहे साथ बच्चों में असमान्य आने वाले बदलाव पर ध्यान दें.
गाजियाबाद से अम्बुज उपाध्याय रिपोर्ट