Advertisement

Politics : पार्टी का झंडा बन गया ‘डंडा’… और नेताओं की झड़प बनी जनता का हिट शो!

जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिआ में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला कि लोग कहने लगे – “राजनीति का रियलिटी शो कोई टीवी चैनल क्यों नहीं दिखा रहा?”. मंच पर बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार और पूर्व MLC संजय प्रसाद आमने-सामने आए और दोनों के बीच मारपीट इतनी जोरदार हुई कि पार्टी का झंडा भी ‘डंडा’ बन गया.

Politics : राजनीति में शंकराचार्य? मांझी ने कह डाला गंदा आदमी…!

सूत्र बताते हैं, सुमित कुमार वर्तमान में निर्दलीय विधायक हैं, जबकि संजय प्रसाद और लोजपा के संजय मंडल पहले से ही आपसी कार्यक्रमों को लेकर नाराज़ चल रहे थे. NDA सम्मेलन के दौरान जब दोनों नेताओं के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे, तो नेताओं ने भी अपना ‘क्रोध प्रदर्शन’ शुरू कर दिया. मंच पर ऐसा दृश्य था जैसे कोई कॉमिक रियलिटी शो लाइव चल रहा हो – और दर्शक? सिर्फ पुलिस, जो बीच-बचाव करते हुए पसीने पोंछ रही थी.

Politics : मां सुषमा स्वराज के लिए पिंडदान…बांसुरी स्वराज का गया जी से बड़ा संदेश!

इतना ही नहीं, पटना से आए JDU के वरिष्ठ नेता श्याम रजक और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी सभा छोड़कर भाग खड़े हुए. शायद उन्हें लगा कि यह कोई राजनीति नहीं, बल्कि ‘फ्री फाइटिंग टुर्नामेंट’ है. आखिरकार सुमित कुमार वापस लौट आए और सम्मेलन को दोबारा शुरू कराया, लेकिन लोगों की हँसी अब रुकने का नाम नहीं ले रही.

Politics : सिर्फ जुमलेबाजी से नहीं चलेगा बिहार – तेजस्वी का BJP-JDU पर हमला!

इस घटना ने साबित कर दिया कि बिहार की राजनीति में कभी-कभी मंत्री और MLC की झड़प ही जनता के लिए सबसे बड़ा मनोरंजन बन जाती है. मंच पर झड़प, सोशल मीडिया पर मीम्स, और जनता के चेहरे पर हँसी – यही है बिहार का असली ‘कॉमिक शो’.

रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.