Advertisement

यूपी का विजन @2047 बना राष्ट्रीय एजेंडे की राह, महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश भी होंगे शामिल

Yogi Adityanath Model

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी मॉडल अब सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्य भी इसे अपनाने की तैयारी कर रहे हैं. यूपी में शुरू हुआ यह अभियान अब विकसित भारत के राष्ट्रीय एजेंडे का हिस्सा बनता जा रहा है.

यूपी मॉडल की झलक– योगी सरकार ने अपने विजन @2047 को चार बिंदुओं पर तैयार किया है.
1. अर्थ शक्ति : मज़बूत अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए अवसर.
2. सृजन शक्ति : नवाचार, शिक्षा और कौशल विकास.
3. सुजन शक्ति : सुशासन, पारदर्शिता और जनता की भागीदारी.
4. जीवन शक्ति : स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक विकास.

इन चारों स्तंभों पर काम करने की वजह से यूपी का यह मॉडल अब राष्ट्रीय स्तर पर भी मिसाल बन रहा है.

विशेष विधानसभा सत्र बना मिसाल– हाल ही में यूपी में 24 घंटे का विशेष विधानसभा सत्र आयोजित किया गया, इसमें जनता को सीधे भाग लेने का मौका मिला. इस पहल ने दिखाया कि लोकतंत्र केवल नेताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता की भागीदारी ही असली ताकत है.

अन्य राज्यों की पहल– महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सरकारें यूपी के विजन @2047 से प्रेरित होकर अपनी योजनाएं बना रही हैं. उनका मानना है कि यह रणनीति आने वाले समय में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विकास दोनों के लिए कारगर साबित होगी.

राष्ट्रीय महत्व– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को पूरा करने में यूपी का यह मॉडल अहम भूमिका निभा सकता है. गांव-गांव तक पहुँच रही विकास योजनाएं अब दूसरे राज्यों को भी नई दिशा दिखा रही हैं.

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद: युवक चढ़ा मोबाइल टॉवर पर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस-स्थानीय लोग रहे परेशान