गयाजी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को मोक्षभूमि गयाजी पहुंचे. वे दिल्ली से विमान द्वारा गया एयरपोर्ट उतरे और सीधे हथियार गांव स्थित संबोधि रिजॉर्ट पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री यहां अपने भक्तों के पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करेंगे. उनका प्रवास 16 सितंबर तक रहेगा.
Gopalganj : ना जेल, ना जुर्माना… इस बार छेड़खानी पर मिली अनोखी सजा!
शास्त्री की टीम ने स्पष्ट किया है कि उनके प्रवास के दौरान दिव्य दरबार का आयोजन नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक अभी तक विष्णुपद मंदिर में दर्शन या किसी बड़े धार्मिक आयोजन का शेड्यूल तय नहीं हुआ है. संबोधि रिजॉर्ट में वही लोग शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पहले से पिंडदान के लिए पंजीकरण कराया है.
Vaishali : यहां मौत से लड़ने के लिए भी चाहिए… आवेदन!
जानकारी के अनुसार, पिंडदान और तर्पण की विधि गयाजी के तीर्थ पुरोहित कराएंगे. इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री रिजॉर्ट परिसर में अपने भक्तों को भागवत कथा भी सुनाएंगे. फिलहाल आम लोगों से मुलाकात का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ चुनिंदा वीआईपी वर्ग के लोग अनुमति लेकर शास्त्री से मिल सकते हैं, लेकिन इसका स्पष्ट विवरण अभी सामने नहीं आया है.
Vaishali : जब नदी निगल लेती है पूरा गांव… यह दृश्य आपको रुला देगा!
पितृपक्ष के अवसर पर गयाजी में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु जुट रहे हैं. इस बीच धीरेंद्र शास्त्री का यहां आगमन भक्तों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. माना जा रहा है कि उनके पिंडदान, तर्पण और कथा आयोजन से गयाजी की धार्मिक गरिमा और अधिक बढ़ेगी.