मुजफ्फरनगर: सनातन धर्म डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है. कॉलेज और उत्तर प्रदेश सरकार के MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) विभाग के बीच एक समझौता हुआ है. इस समझौते से अब छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ उद्योग लगाने और रोजगार पाने का मौका मिलेगा.
युवाओं को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की है. इस अभियान के तहत अगर कॉलेज के छात्र अपना व्यवसाय या उद्योग शुरू करना चाहेंगे, तो उन्हें MSME विभाग की ओर से आर्थिक मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी में से करीब 56% लोग युवा हैं. सरकार का मानना है कि अगर युवा खुद का उद्योग शुरू करेंगे, तो वे नौकरी ढूंढने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बनेंगे.
कॉलेज प्रशासन की राय
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर ने इस समझौते पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इस पहल से छात्रों को उद्योग जगत की असली जानकारी मिलेगी और उनके लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
इस मौके पर कॉलेज से पीयूष शर्मा, और उद्योग विभाग की ओर से उप आयुक्त उद्योग जैस्मीन और सहायक उप आयुक्त उद्योग आशीष कुमार मौजूद रहे. उप आयुक्त उद्योग ने औपचारिक रूप से यह अनुबंध कॉलेज प्राचार्य को सौंपा.
नई उम्मीद
इस समझौते के बाद कॉलेज के छात्रों को उद्योग लगाने की ट्रेनिंग, प्रबंधन और जरूरी सहयोग भी मिलेगा. इससे आने वाले समय में न केवल मुजफ्फरनगर बल्कि पूरे प्रदेश में युवा अपने सपनों को साकार कर पाएंगे.
ये भी पढ़े-मेरठ में छापेमारी: 21 लड़कियां और 10 लड़के हिरासत में, कई बच्चों को किया गया रेस्क्यू