कासगंज: भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय और आशीष पांडेय को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया है. शनिवार की दोपहर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. जहां आग्रिम कार्रवाई किये जाने की संभावना है. दोनों के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
Vaishali : जब नदी निगल लेती है पूरा गांव… यह दृश्य आपको रुला देगा!
आंखों-आंखों में इश्क की शुरुआत, क्यों सफर में बढ़ जाता है अट्रैक्शन?
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया थाना ढोलना क्षेत्र के गढ़ी हरनाठेर निवासी कुलदीप पांडेय और आशीष पांडेय ने तथाकथित किसान संगठन बना लिया हैं. जिसका नाम स्वराज गुट है. इनको किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. किसानों को अग्रसित करने का काम करते हैं.वर्ष 2023 में इनके सदस्यों को गैंगस्टर एक्ट में न्यायालय से सजा सुनाई गई थी.
इनके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी भाई हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर के अपराधी है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. उधर स्वराज गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप की गिरफ्तारी को लेकर गुट के किसान नेताओं में खासा आक्रोश बना हुआ हैं . फेसबुक एकाउंट पर पुलिस के खिलाफ तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं दोनों की न्यायालय में पेशी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बडा दी गई. पुलिस पीएसी पूरी तरह से मुस्तैद है.
रिपोर्ट-अंकित गुप्ता कासगंज