मोतिहारी: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर स्थित सरिसवा गांव में मुहर्रम चौक के पास कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन मियां के घर पर पुलिस ने छापा मारा. इस ऑपरेशन का नेतृत्व स्वयं एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया.
Saharsa : स्कूल में टीचर की नींद या बच्चों का भविष्य? वायरल वीडियो से खुला सच!
गुप्त सूचना के आधार पर किए गए छापे में पुलिस को कमरुद्दीन के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद हुआ. बरामद हथियारों में एक कारबाइन, एक ऑटोमेटिक राइफल, चार पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, कारबाइन के दो मैग्जीन, पिस्तौल के चार मैग्जीन और रफ़्तार से जुड़े 200 से ज्यादा राउंड गोलियाँ शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने घर से सात लग्जरी गाड़ियाँ भी जब्त कीं.
Vaishali : गांजा नहीं बेचा, तो पत्नी बनी उसकी हिंसा की शिकार!
पुलिस ने कमरुद्दीन मियां और उसकी पत्नी फरजाना खातून को हिरासत में लिया. फरजाना खातून मुरारपुर पंचायत की मुखिया भी हैं. इस पूरे ऑपरेशन में सात थाना की पुलिस और दो डीएसपी शामिल थे.
Motihari : युवकों की बहादुरी: 5 फीट अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया!
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जेल से बेल पर आने के बाद कमरुद्दीन मियां द्वारा अपराधों की संख्या बढ़ाने और विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की सूचना मिली थी. इसके बाद आज दोपहर को उसके घर पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि कमरुद्दीन का आलीशान घर भी जब्त किया जाएगा.
Sheohar : जो पत्ते कटे हैं, उनके भी कटेंगे- शिवहर में करणी सेना का सशक्त संदेश!
एसपी ने कहा, “जेल से बाहर आने के बाद कमरुद्दीन मियां ने चुनाव में गड़बड़ी की योजना बनाई थी. लेकिन हमें समय रहते सूचना मिली और उसे दबोच लिया गया. यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने का संदेश है.”
Politics : सिर्फ जुमलेबाजी से नहीं चलेगा बिहार – तेजस्वी का BJP-JDU पर हमला!
इस छापे से मोतिहारी में चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति पर पुलिस की सख्ती स्पष्ट हो गई है.
