मेरठ के कबाड़ी बाजार इलाके में शुक्रवार देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की, टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर 21 युवतियों और 10 युवकों को पकड़ा, साथ ही कुछ बच्चों को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.
मथुरा: मुस्लिम अधिकारी ने कार्यालय से हटाई बाँके बिहारी की तस्वीर, विवाद
काशी की प्राचीन परंपरा: इस कुंड में किया गया पूजन दूर करता है आत्माओं का कष्ट
पुलिस के दावों की खुली पोल
यह कार्रवाई उन पुलिस दावों पर सवाल खड़ा करती है, जिनमें कहा जाता था कि इस इलाके में अब अनैतिक गतिविधियां नहीं हो रही. लंबे समय से यहां देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन पुलिस ने अक्सर इन्हें खारिज किया.
शिकायत के बाद दबिश
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दिल्ली की एक सामाजिक संस्था ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कबाड़ी बाजार में जबरन युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है. इसी शिकायत पर शुक्रवार रात पुलिस और AHTU ने छापेमारी की। इस दौरान एक कोठा संचालिका और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया.
बंद पड़े कोठे से मिला रैकेट
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि दबिश एक बंद पड़े कोठे पर दी गई, जहां से महिलाएं और पुरुष मिले। इनमें कई नाबालिग और बाहर से लाई गई युवतियां भी शामिल हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है.
आगे की जांच जारी
फिलहाल कोठा संचालिका से पूछताछ हो रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रैकेट कितने बड़े स्तर पर चल रहा था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. जांच पूरी होने के बाद और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
रिपोर्ट-रोहन त्यागी, वेस्ट यूपी हेड