Advertisement

Vaishali : 5 करोड़ की बैंक लूट का खुलासा, तीन ज्वेलरी दुकानों से सामान बरामद!

वैशाली जिले में गुरुवार की देर रात बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सोना-चांदी की दुकानों में छापेमारी की. यह कार्रवाई बीते वर्ष समस्तीपुर जिले के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से हुए करीब 5 करोड़ रुपए के सोने और 20 लाख रुपए नगद लूट के मामले में हुई है.

Bihar : बारिश, गरज और बाढ़ की संभावना – मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी अलर्ट!

जानकारी के अनुसार, लूट कांड में पूर्व आरोपी बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी उसकी बहन की शादी के दौरान हाजीपुर के मैरिज हॉल से हुई थी. उसके बाद बिदुपुर के खिलवतगांव के कर्मवीर और मथुरा गोपालपुर गांव के रॉबस हिस्ट्री सीटर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया. बिट्टू के घर से 500 ग्राम सोना बरामद हुआ था.

Bihar : राजगीर से दिल्ली तक सीधी पूजा स्पेशल ट्रेन – हर शुक्रवार मिलेगी सुविधा!

एसटीएफ ने गुरुवार रात फिर से कार्रवाई करते हुए बिदुपुर थाना क्षेत्र के मायाराम हाट स्थित न्यू सौरभ ज्वेलर्स के दुकानदार सौरभ को गिरफ्तार किया. सौरभ की दुकान से लूट का सोना और कीमती सामान बरामद हुआ. इसके अलावा, सौरभ की दुकान से लगभग 100 मीटर दूर स्थित कृष्णदेव ज्वेलर्स एवं बरतन भंडार में भी एसटीएफ ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान मालिक देवेंद्र शाह को हिरासत में लिया गया.

Gopalganj : पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से एक तस्कर गिरफ्तार!

एसटीएफ के अधिकारियों ने फिलहाल कार्रवाई के संबंध में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है और बताया कि मामले की जांच अभी जारी है.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.