Advertisement

Bettiah : नेपाल में हिंसा का असर भारत सीमा पर: बेतिया SP ने बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी, SSB और पुलिस अलर्ट!

बेतिया: पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने नेपाल में हो रही हिंसा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी है. उन्होंने भिसवा और ईनरवा बॉर्डर का निरीक्षण किया और एसएसबी जवानों व स्थानीय पुलिस अधिकारियों को हर हाल में अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

Motihari : नेपाल जेल ब्रेक: भारत-नेपाल सीमा से फरार 5 कैदी दबोचे गए!

एसपी ने कहा कि सीमा से आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जाए और हर संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जांच हो. साथ ही बॉर्डर इलाके में एसएसबी और पुलिस की ज्वॉइंट पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है ताकि विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.

Bihar : नेपाल में तीसरे दिन भी हिंसा, प्रचंड की बेटी के घर से शव बरामद, सुप्रीम कोर्ट में आग, 25 हजार फाइलें खाक!

नेपाल के कई इलाकों में जारी अशांति को ध्यान में रखते हुए सीमा सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Supaul : नेपाल में राष्ट्रपति शासन के बाद बॉर्डर पर अलर्ट, भीमनगर सीमा पर DM-SP ने किया निरीक्षण!

निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और लोगों से सहयोग की अपील की.

रिपोर्ट: अजय शर्मा, बेतिया.