पटना/समस्तीपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि राजधानी पटना से लेकर समस्तीपुर तक महज कुछ घंटों के भीतर ताबड़तोड़ गोलीकांड की घटनाओं ने पूरे राज्य को दहला दिया. पटना में एक कारोबारी की सरेआम हत्या और समस्तीपुर में दो अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी से लोग दहशत में हैं. विपक्ष ने इसे एक बार फिर से “जंगलराज-2” की वापसी करार दिया है.
Bihar : उमानाथ मंदिर में विकास की नई शुरुआत: CM ने 100 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया!
सबसे बड़ी घटना राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई. राजेंद्र नगर स्टेशन के ठीक सामने वाली गली में बदमाशों ने कारोबारी राजकुमार यादव उर्फ आला यादव को गोलियों से भून डाला. वे वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के रामपुर श्यामचंद गांव के रहने वाले थे और पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के वैशाली जिलाध्यक्ष थे. पूर्व में वे राघोपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके थे. वह राघोपुर जिला परिषद क्षेत्र से 3 बार चुनाव लड़े थे, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. वर्तमान में वह राजद पार्टी से इस्तीफा दे दिए थे .
Bihar : इनकम टैक्स अधिकारी बन घर में घुसा लुटेरा, 4.5 लाख के गहने व नकद लूटकर फरार!
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार यादव बुधवार रात अपने ड्राइवर के साथ घर लौट रहे थे. जैसे ही वे घर के पास कार से उतरे, घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि वे भागने की कोशिश भी किए लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से पुलिस को छह खोखे बरामद हुए हैं. सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Politics : बिहार का हिट ट्रेंड: अप्पू-पप्पू-गप्पू!
इधर, पटना की इस वारदात के कुछ ही घंटे बाद समस्तीपुर में भी गोलियों की गूंज सुनाई दी. पहली घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकरा गांव की है, जहां गांव के ही सरकारी विद्यालय में ड्यूटी कर रहे नाइट गार्ड उमेश यादव को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उमेश यादव की पत्नी पहले पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रह चुकी हैं. पंचायत प्रतिनिधि पूनम देवी ने आरोप लगाया कि चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दूसरी घटना विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा वार्ड 13 में हुई, जहां चार बदमाश एक घर में घुस आए और युवक नीतीश कुमार को गोली मार दी. गोली उसके दाहिने पैर में लगी. जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. नीतीश की मां धन्वंतरि देवी ने आरोप लगाया कि हमारे ही गांव के चार युवक घर में घुसकर दो राउंड फायरिंग किए. पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर यह हमला किया गया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
Gopalganj : ऑनलाइन गेम की लत में युवक पहुंचा किडनी बेचने…!
लगातार हो रही इन घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. राजधानी पटना में राजद नेता की हत्या और समस्तीपुर में दो-दो गोलीकांड ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है.