पटना के जेपी गोलंबर के पास बुधवार को TRE-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर करीब 500 अभ्यर्थी प्रदर्शन करने पहुंचे. अभ्यर्थियों ने हाथों में जंजीर बांधकर सरकार और आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश की.
Supaul : नेपाल में राष्ट्रपति शासन के बाद बॉर्डर पर अलर्ट, भीमनगर सीमा पर DM-SP ने किया निरीक्षण!
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की और कई अभ्यर्थियों को धक्का देकर खदेड़ दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट एमएच खान को बुलाया गया. इसके बावजूद कई अभ्यर्थियों ने मजिस्ट्रेट के पैरों में बैठकर रिजल्ट जारी करने की मांग की.
TRE-3 कैंडिडेट्स का कहना है कि बीते छह महीने से वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं. परीक्षा में कक्षा 1 से 12वीं तक लगभग 66 हजार सीटें घोषित हुईं, जिसमें 10 से 15 हजार अभ्यर्थियों का नाम दो या तीन जगहों पर आया है. ऐसे अभ्यर्थियों को केवल एक जगह ही जॉइन करना होगा. खाली सीटों को भरने के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करना जरूरी है.
Politics : सरकार फेल, भाई भी फेल – राघोपुर में बरसे तेजप्रताप यादव!
इससे पहले भी 24 मार्च, 4 अप्रैल और 6 मई को अभ्यर्थियों ने सीएम हाउस और शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. हर बार पुलिस ने बल प्रयोग किया और कई अभ्यर्थी घायल हुए. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पहले नोटिस जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Bihar : बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांगों के खाते में सीधे ₹1100, नीतीश कुमार ने DBT के जरिए किया ट्रांसफर!
अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है और वे प्रशासन से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: शैलेन्द्र पांडेय, पटना.