Advertisement

ड्यूटी से गायब थे अस्पताल कर्मचारी, लगाई फटकार

रामकोला: औचक निरीक्षण करने पहुंची नायब तहसीलदार ने गंदगी देखकर रामकोला सीएचसी प्रभारी को फटकार लगाई. नायब तहसीलदार कप्तानगंज एकता त्रिपाठी ने खामिया देखकर नाराजगी व्यक्त किया.

मथुरा: धोखेबाजों ने कलेक्टर को ही ‘फंसाया’!
क्या आपकी कमर और पैर में लगातार दर्द रहता है? ये हो सकता है किडनी डैमेज का अलार्म

नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी द्वारा रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण किए जाने की खबर मिली है. जिसमें अस्पताल में सफाई की कमी और कुछ लोगों को अपने ड्यूटी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई. इस तरह के निरीक्षण आम तौर पर सरकारी सुविधाओं में सुधार लाने और अनियमितताओं को दूर करने के लिए किए जाते हैं.

हालांकि, रामकोला में हुए इस निरीक्षण के बारे में देखा गया है कि नायब तहसीलदार महोदया द्वारा इस तरह के निरीक्षण में कुछ लोग को ड्यूटी पर नहीं पाया गया. नाराजगी जताते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी से कहा कि इन लोगों पर विशेष ध्यान दें. यह लोग अपने ड्यूटी से लापरवाही ना करें. अन्यथाएं के ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी.

कप्तानगंज तहसील/ गिरजेश गोविंद राव