Advertisement

Politics : अश्विनी चौबे और बाग़ी कुर्सी की कहानी – गिरते ही सोशल मीडिया पर वायरल!

गयाजी: सोमवार को गया के शेरघाटी में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जब मंच पर बैठने पहुंचे, तो कुर्सी ने कह दिया – “आज नहीं!” और गिर गए. सोशल मीडिया पर उनका यह “फ्लॉप शो” वीडियो अब वायरल हो चुका है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही अश्विनी चौबे कुर्सी पर बैठने के लिए झुके, पीछे खड़े किसी व्यक्ति ने कुर्सी खींच दी. मंच पर मौजूद नेता हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. जनता के लिए यह क्षण हास्य का पिटारा बन गया.

गिरते ही भी अश्विनी चौबे ने हिम्मत नहीं हारी और सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने लालू यादव और “पप्पू” पर तंज कसते हुए कहा कि जो रेलवे की जमीन हड़पने वाला है और चारा खाने वाला है, वह सीएम का सपना देख रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब इन झांसे में नहीं आने वाली. व्यंग्य की बात यह है कि मंच से गिरते हुए भी उन्होंने राजनीतिक पापों का “पिंडदान” कर दिया.

सोशल मीडिया पर लोग मजाक में कह रहे हैं – “कुर्सी भी अब NDA विरोधी हो गई है!” और कुछ ने लिखा, “अश्विनी जी, अगली बार कुर्सी को भी मतदान का कार्ड दे देना चाहिए.”

इस घटना ने सभा को हास्य और व्यंग्य का केंद्र बना दिया. मंच गिरने का यह वाकया साबित करता है कि राजनीति में सिर्फ बयानबाजी ही नहीं, कभी-कभी कुर्सियां भी अपना बयान देती हैं.