Advertisement

Viral Video: सरकारी अस्पताल की क्रूरता: फफक कर रो पडी युवती

हमीरपुर: जिले के मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. करीब तीन मिनट के इस वीडियो में एक युवती अस्पताल के गेट पर खड़ी होकर फफक-फफक कर रोते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सवाल उठा रही है.युवती के वायरल वीडियो की सहारा समय पुष्टि नहीं करता है.

Patna : ईमेल में RDX धमकी, गुरुद्वारा में अफरा-तफरी!

युवती ने आरोप लगाया कि उसे तेज सिरदर्द और कमजोरी की शिकायत थी. वह कई घंटे से अस्पताल में इलाज के इंतजार में लेटी रही, लेकिन डॉक्टरों ने न तो सही ढंग से जांच की और न ही आवश्यक दवा दी. इसके बजाय उसे बाहर से दवा खरीदने की पर्ची थमा दी गई. युवती ने कैमरे के सामने रोते हुए कहा – “गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है. अगर बिना पैसे इलाज नहीं होगा तो सरकारी अस्पताल किस काम का. सरकार पैसा भेज रही है और ये लोग जेब भर रहे हैं.”

मेरठ नगर निगम दाखिल-खारिज के बहाने वसूल रहा “जजिया”

पर्ची डस्टबिन में फेंकी, दवा-इंजेक्शन नहीं मिले :

युवती ने आगे बताया कि जब उसने डॉक्टर से पर्ची मांगी तो उसे डस्टबिन में फेंक दिया गया. इतना ही नहीं, अस्पताल में लिखी गई दवाएं और इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं थे. इस पर आक्रोश जताते हुए युवती ने कहा – “यहां अस्पताल में दवा-इलाज नहीं मिलता, तो क्या मिलता है… चूड़ी-बिसातखाना मिलता है.”

स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप :

वीडियो में युवती ने अस्पताल स्टाफ पर भी गंभीर आरोप लगाए. उसका कहना था कि डॉक्टर मरीजों से सीधे बातचीत तक नहीं करते और न ही उनकी समस्या को गंभीरता से सुनते हैं. अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों को घंटों भटकना पड़ता है और अंततः उन्हें बाहर से दवाएं खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज :

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. लोग सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज व दवाएं नहीं मिलतीं, तो गरीब और वंचित वर्ग कहां जाए?

प्रशासन की चुप्पी :

फिलहाल इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि वीडियो ने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है और लोगों में गहरा असंतोष दिखाई दे रहा है.

हमीरपुर से नीरज मिश्रा की रिपोर्ट