सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सीमावर्ती राज्यों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पड़ोसी राज्यों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
राहत सामग्री में खाद्यान्न, कपड़े, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामान शामिल है. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मदद समय पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. मुख्यमंत्री के इस कदम का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.
Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, गंगोह विधायक कीरत सिंह, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह , नगर विधायक राजीव गुंबर, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम , राज्यमंत्री जसवंत सैनी , मेयर अजय सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया , पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
सहारनपुर से भोला वर्मा की रिपोर्ट