बिजनौर: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के आह्वान पर बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने सराहनीय पहल करते हुए अपना मासिक वेतन बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु समर्पित कर दिया. सांसद चौहान ने कहा कि जब जनता आपदा में हो, तब जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे हर संभव सहयोग करें.
Kaimur : मनरेगा योजना में 6 करोड़ की अवैध निकासी… सुधाकर सिंह ने सरकार को घेरा!
पंजाब में इस समय हालात बेहद भयावह हैं. बाढ़ ने हजारों घर तबाह कर दिए, खेतों की फसलें नष्ट हो गईं और लाखों लोग बेघर होकर राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की स्थिति दयनीय है. जगह-जगह भूख, बीमारी और बेबसी का आलम है.
Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
सांसद चंदन सिंह चौहान ने भावुक अपील करते हुए कहा— “ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी प्रभावित लोग इस कठिनाई से जल्द उबरें. पंजाब की यह आपदा पूरे देश के लिए पीड़ा का विषय है.”
रिपोर्ट-रोहन त्यागी, यूपी वेस्ट हेड