नालंदा: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के खाड़ किनारे पानी में एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान गांव के ही राजा चौधरी के रूप में हुई है. शव पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उसकी निर्मम तरीके से चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है.
Politics : कौन मरेगा, कौन जीतेगा? NDA और JDU के फैसले तय करेंगे!
परिजनों ने बताया कि राजा चौधरी रोजाना गांव के पास खाड़ किनारे ताश खेलने जाया करता था. शुक्रवार देर रात भी वह वहीं गया था. इसी दौरान खेल के दौरान विवाद हुआ और वहां मौजूद बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने शव को खाड़ में फेंक दिया. रातभर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. सुबह ग्रामीणों ने खाड़ में शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मातम छा गया.
Purniya : सांसद ने दी जनता को 5 आधुनिक एंबुलेंस की बड़ी सौगात!
घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच के दौरान घटनास्थल से ताश की गड्डी भी बरामद की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी नुरुल हक भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ताश खेलने के दौरान विवाद में हत्या की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Sheohar : 1 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा भुवनेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया!
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजा चौधरी सीधा-सादा युवक था, लेकिन गांव में ताश खेलने के दौरान आए दिन झगड़े होते रहते थे. इस बार विवाद इतना बढ़ा कि उसकी जान ले ली गई. परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.