पटना: मोकामा विधानसभा क्षेत्र की सियासत इस समय बेहद गरमाहट भरे मोड़ पर है. बाहुबली छवि वाले पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आने के बाद चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने साफ संकेत दे दिया है कि इस बार भी वे मोकामा से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
Purniya : सांसद ने दी जनता को 5 आधुनिक एंबुलेंस की बड़ी सौगात!
15 सितंबर को मोकामा के मोर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन के पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और JDU अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीरें लगी हैं. राजनीतिक गलियारों में इसे अनंत सिंह का अप्रत्यक्ष संकेत माना जा रहा है कि वे JDU उम्मीदवार के रूप में दावेदारी ठोक रहे हैं.
Sheohar : 1 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा भुवनेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया!
इस पर JDU के वरिष्ठ नेता और MLC नीरज कुमार ने सवाल खड़े किए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “पहले सदस्यता लें, तभी उम्मीदवारी की बात होगी.” उन्होंने अनंत सिंह की आपराधिक छवि को मुद्दा बनाते हुए पार्टी नेतृत्व को अप्रत्यक्ष संदेश दिया कि ऐसे व्यक्ति पर भरोसा करना JDU की छवि के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
Gayaji : पितृपक्ष मेला 2025: सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए यह ट्रैफिक गाइड जरूर देखें!
मोकामा सीट लंबे समय तक अनंत सिंह का गढ़ रही है. जेल जाने के बाद यह सीट JDU के पास चली गई थी. इसके बाद अनंत सिंह RJD गए और वहां से अपनी पत्नी नीलम देवी को चुनाव जीताए. अब उनकी सक्रियता से मोकामा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.
Sheohar : 1 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा भुवनेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया!
JDU के सामने चुनौती यह है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए. अनंत सिंह की लोकप्रियता और पकड़ मजबूत है, वहीं नीरज कुमार पार्टी के लिए लगातार काम कर चुके संगठनात्मक और बौद्धिक चेहरा हैं.
Vaishali : आइसक्रीम विवाद से गांव बना रणक्षेत्र… पुलिस गाड़ी तोड़ी, हथियार भी छीने!
इस तरह, मोकामा विधानसभा इस बार सियासी अखाड़ा बन गई है. NDA और JDU का रुख तय करेगा कि सीट किस ओर झुकेगी. आने वाले दिनों में इस क्षेत्र की सियासत पर नजरें टिकी रहेंगी.
