लखीसराय: “बस इतना फर्क है गुरुदेव, तुममें और भगवान में… प्रभु ने जान दी है और तुमने जिंदगी दी है.” यही भावनाएँ व्यक्त हुईं जब लाल इंटरनेशनल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने शुक्रवार देर रात शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में काव्य पाठ किया.
Vaishali : आइसक्रीम विवाद से गांव बना रणक्षेत्र… पुलिस गाड़ी तोड़ी, हथियार भी छीने!
भारत के भूतपूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती पर आयोजित इस शिक्षक सम्मान समारोह में छह दर्जन से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक सम्मानित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य, सचिव रंजन कुमार, इंडियन बैंक के मैनेजर रवि कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सिंह और लाल इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन ममता देवी तथा डायरेक्टर मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

Motihari : में तेंदुए का आतंक… 2 दिन में 4 लोग जख्मी!
समारोह का संचालन शिक्षक यशवंत सिंह और छात्रा पीहू कुमारी ने किया. छात्र-छात्राओं आर्यशी, वैष्णवी और सलोनी ने गुरूवंदना गीत और नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा. इस अवसर पर 65 से अधिक शिक्षक, अभिभावक, पत्रकार और एसोसिएशन के अधिकारी चादर, बुके और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किए गए.
Motihari : नेटवर्क पकड़ने नहीं… ससुराल से बचने के लिए बहूजी चढ़ीं टॉवर पर!
लाल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गायन और कविता पाठ से माहौल को खुशनुमा बना दिया. छात्रा मिताली राज, सोनिका, कृष्णा, देवराज कार्तिक, पारुल कुमारी, मिशिका प्रेम, वैष्णवी और अंकित के काव्य पाठ और लोक गीतों ने उपस्थित शिक्षकों और दर्शकों को भावविभोर कर दिया.

Jamui : करमा पूजा में छापेमारी… भीड़ ने पुलिस को पीटा, हथियार छीनने की कोशिश!
डायरेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि एक शिक्षक और संगठन की ताकत ईश्वर की ताकत के बराबर होती है. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, संस्कार युक्त शिक्षा और मार्गदर्शन पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज का भविष्य आकार देते हैं.
