Advertisement

Betiya : पश्चिम चंपारण में पकड़ा गया पैंगोलिन तस्कर!

बेतिया: 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), नरकटियागंज की सीमा चौकी और ई-समवाय सिरसिया की टीम ने आज सुबह अपने कार्यक्षेत्र में वन्य जीव तस्करी का मामला पकड़ा. टीम ने सूचना के आधार पर सीमा स्तंभ संख्या 448 से लगभग 13 किलोमीटर अंदर संयुक्त नाका लगाया.

Vaishali : गोरौल जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा, प्रशासन के नियम फेल!

इस दौरान टीम ने देखा कि एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आ रहे हैं. जवानों को देखकर दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन SSB और वन विभाग की टीम ने घेरा बनाकर उन्हें पकड़ लिया.

Vaishali : गोरौल जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा, प्रशासन के नियम फेल!

जांच में पता चला कि बाइक पर सवार युवकों के पास एक प्लास्टिक की बोरी में पैंगोलिन रखा था. पैंगोलिन विदेशी बाजार में बहुत महंगे और मांग में रहने वाले जानवर हैं.

Vaishali : सेना में सेवा की परंपरा… और अब एक और वीर गाथा।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान भूटेली महतो और कृष्णा उरांव के रूप में हुई है. आरोपी पैंगोलिन तस्करी करके मोटी रकम कमाने के इरादे से इसे भारत में लाकर बेचने की कोशिश कर रहे थे.

Bihar : पटना में पसीने से बेहाल लोग… मगर चंपारण और मधुबनी में बादल बरसाएंगे कहर!

वन्य जीव पैंगोलिन, बाइक और 2 मोबाइल फोन को वन परिसर पदाधिकारी, सिरसिया को सुपुर्द कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: अजय कुमार, बेतिया.