आरा: प्रधानमंत्री की मां पर अभद्र टिप्पणी का मामला गरमा गया और NDA ने बिहार बंद का ऐलान कर दिया. नतीजा– आरा की सुबह नारों और जाम से शुरू हुई. चौक-चौराहों पर “मां के सम्मान में NDA मैदान में” और “राहुल गांधी होश में आओ” गूंजता रहा.
विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा– “आरा के सांसद संयोग से MP बने हैं.” लोग ताली बजाकर बोले– “वाह, वैसे ही जैसे पड़ोस के शर्मा जी का बेटा संयोग से IAS बन गया!”
भाजपा नेत्री सुसुमलता ने कहा कि यह हर मां का अपमान है. भीड़ में खड़े एक बुजुर्ग ने फुसफुसाते हुए कहा– “बिल्कुल सही, लेकिन जाम में फंसे मेरे पोते का होमवर्क भी अपमानित हो गया है!”
भाजपा नेता राम दिनेश यादव ने कहा– “हम विपक्षियों की तरह हुल्लड़बाजी नहीं करते.” तभी पास में खड़े रिक्शावाले ने हंसते हुए कहा– “साहब, हुल्लड़ तो नहीं है, पर मेरा रिक्शा जरूर बंद है!”
सुबह से ज्यादातर दुकानें स्वतः बंद रहीं. कुछेक जगह कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद कराया. एक दुकानदार ने चुटकी लेते हुए कहा– “बंद से धंधा ठप, अब घरवाली भी बोलेगी– रोज बंद हो जाता है!”
हालांकि एंबुलेंस और मरीजों को रास्ता देने की पूरी कोशिश हुई, लेकिन बाकी जनता बोली– “बंद का असर? भाई, पेट्रोल तो गाड़ी में है पर हिम्मत जाम में अटकी पड़ी है.”
