Advertisement

Jamui : महिला सम्मान के नाम पर बुला बंद… महिला का ही हुआ अपमान!

जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान गुरुवार को जमुई में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई. यह मामला जमुई विधानसभा क्षेत्र के महिसौड़ी चौक का है, जहां विधायक श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में चक्का जाम और दुकानों को बंद कराने की अपील की जा रही थी.

Politics : नीतीश कुमार का विवादित बयान, 2005 से पहले बिहार में विकास कहां था?

इसी दौरान शैली सिंह नामक महिला अपने पति संजीव सिंह और चार पुत्रियों के साथ स्कूल जा रही थीं. शैली सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी पर जनसूराज का स्टिकर लगा हुआ था, जिसे देखकर बंद समर्थकों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया. आरोप है कि टिंकू साह, विक्कू वर्मा, अंकित केसरी सहित 50–60 अज्ञात युवकों ने उनके पति से हाथापाई की.

जमुई: साहेब, आपकी चुप्पी का राज क्या है? बालू माफियाओं का आतंक बरकरार

शैली सिंह का कहना है कि जब उन्होंने अपने पति को बचाने के लिए मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, तो बंद समर्थकों ने उनका फोन छीन लिया और उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके हाथ को पकड़कर झटका दिया गया और अपमानजनक व्यवहार किया गया. किसी तरह वह अपने पति और बच्चों के साथ वहां से पैदल निकल पाईं.

राजगीर पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, नवनिर्मित भूटानी मंदिर का किया उद्घाटन

घटना के बाद शैली सिंह अपने परिवार के साथ टाउन थाना पहुंचीं और लिखित आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि “यह बंद महिला के सम्मान के लिए था, लेकिन मेरे साथ ही अपमानजनक व्यवहार किया गया, जो अत्यंत निंदनीय है.”

Bihar Election 2025: जातिगत समीकरण: कौन किसके एलायंस में?

इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.