Advertisement

Munger : स्नान करते-करते गहराई में समा गए… गांव में मातम छा गया!

मुंगेर: जिले के गंगा पार दियारा इलाके के झौवाबहियार पंचायत में बुधवार को स्नान करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गंगा के ढाब में नहाने के लिए गई एक ही परिवार की चार लोगों में से तीन की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

Vaishali : भविष्य अंधेरे में… नेता जी का भोज उजाले में!

मिली जानकारी के अनुसार, बिंदा दियारा निवासी मलिखान पासवान की पत्नी लक्ष्मी देवी (35) अपने 10 वर्षीय पुत्र ऋषिकांत कुमार, 14 वर्षीय भतीजी प्रिया कुमारी (पिता रुदल पासवान) और 10 वर्षीय भतीजे आसिक कुमार (पिता पवन पासवान) के साथ गंगा के ढाब में स्नान करने गई थीं. स्नान के दौरान अचानक लक्ष्मी देवी गहरे पानी में चली गईं. उन्हें बचाने की कोशिश में सभी बच्चे भी डूबने लगे.

Jamui : चैंबर ऑफ कॉमर्स में विवाद… किसकी होगी जीत, संगठन या सियासत?

ग्रामीणों की मदद से आसिक को बाहर निकाल लिया गया, जिसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं, गोताखोरों और आपदा मित्रों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मी देवी, ऋषिकांत और प्रिया को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.घटना की सूचना मिलते ही हरिणमार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

Vaishali : मां की आंखों का तारा… देश के लिए बलिदान हो गया!

जिला आपदा पदाधिकारी कमल किशोर ने पुष्टि की कि हादसे में एक महिला और दो बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तीन दिनों में जिले में अब तक सात लोग डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.