किशनगंज/पटना: आयकर विभाग ने किशनगंज के चर्चित कारोबारी समूह दफ्तरी ग्रुप पर शिकंजा कस दिया है. पिछले पाँच दिनों से चली आ रही छापेमारी में विभाग को 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली है. साथ ही 1000 से अधिक संपत्ति के दस्तावेज़ और भारी मात्रा में सोना-चाँदी बरामद किए गए हैं.
Politics : कट्टे पर नहीं, अब मरीन ड्राइव पर डिस्को… देखिए तेजस्वी का डांस अंदाज़!
कार्रवाई के दौरान सोमवार की रात ग्रुप के चेयरमैन राजकरण दफ्तरी से पूछताछ हो रही थी, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें पहले किशनगंज और फिर सिलीगुड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बाद में उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
Nalanda : नीतीश के जिले में तनुजा रोई, अफसरशाही हंसकर बोली – सिस्टम ऐसा ही है!
आयकर विभाग की टीम ने नेमचंद रोड, भगतटोली, धर्मशाला रोड, पश्चिमपाली और सुभाषपाली स्थित आवास और कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी की. JKD मॉल और दफ्तरी मेगा मार्ट भी इसकी जद में आए.
Bhagalpur : प्यार की हद… मौत तक पहुँचा दिया!
व्यवसाय का साम्राज्य
राजकरण, जयकरण और विजयकरण तीनों भाई मिलकर यह ग्रुप चलाते हैं. इनका कारोबार चाय बागान (500 एकड़, राजबाड़ी चाय), मॉल, कपड़ा, फर्नीचर, होटल, वाहन बिक्री और रियल एस्टेट तक फैला है.
Politics : आंसुओं पर राजनीति… सांसद बोले – ड्रामा छोड़िए, गाली देने वाला आपका ही कार्यकर्ता है!
चार राज्यों तक पहुँची छापेमारी
इससे पहले 29 अगस्त को आयकर विभाग ने बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी.
Bihar : 16 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप – नीतीश सरकार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक!
इस पूरे घटनाक्रम से किशनगंज के व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग की जांच अभी जारी है और और बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है.
रिपोर्ट: रजी अहमद, किशनगंज.

























