भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी. युवक आनंद कुमार उर्फ़ छोटू ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान उसने खुद का एक वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
Politics : आंसुओं पर राजनीति… सांसद बोले – ड्रामा छोड़िए, गाली देने वाला आपका ही कार्यकर्ता है!
मृतक के पिता विवेकानंद चौधरी ने बताया कि आनंद और कृति ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था. शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में आपसी तनाव बढ़ता चला गया. परिजनों का कहना है कि तनाव और दबाव की वजह से आनंद मानसिक रूप से परेशान रहता था. कुछ समय पहले उसने आत्महत्या की कोशिश भी की थी, हालांकि उस समय उसकी जान बच गई थी.
Munger : भाई-बहन के पर्व पर टूटा कहर… डूबकर गई दो जानें!
आनंद की मौत पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कृति और उसके परिवार ने ही उसे जहर दिया है. इस मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल है.
Politics : गालीबाज विधायक जी की करतूत देखिए…!
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी. साथ ही वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: डबलू कुमार, भागलपुर.