अहमदाबाद/कच्छ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह फायरब्रांड छवि रखने वाले योगी देवनाथ गुजरात में अनशन पर बैठ गए हैं. योगी देवनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं. उनकी मांग हैं कि जब तक गौमाता को संवैधानिक रूप से राज्यमाता का सम्मान नहीं दिया जाता, उनका यह सत्याग्रह जारी रहेगा. उन्होंने कच्छ जिले के हेडक्वार्टर भुज में कलेक्टर ऑफिस पर अनशन शुरू किया है. एकल धाम के महंत योगी देवनाथ, अजेश स्वरूप ब्रह्मचारी जी के अनशन का आज आठवां दिन है.
Expert Advice भरोसा बनाम शक: कैसे संभालें रिश्ता?
गाजियाबाद : 243 दिन में हुए 124 एनकाउंटर, 211 अपराधी गिरफ्तार
गौमाता को राज्यमाता घोषित करने के लिए भुज कलेक्टर ऑफिस के सामने अन्न त्याग कर आमरण अनशन कर रहे हैं. नारायण भाई गढ़वी, देवा भाई रबारी, हिम्मत सिंह सोढा, भरत भाई, और अनेक भक्त उनका समर्थन कर रहे हैं.

योगी देवनाथ ऐसे वक्त पर अनशन पर बैठे हैं जब गुजरात में कांग्रेस की इकलौती सांसद गेनीबेन ठाकोर इस मुद्दे को लगातार उठा रही हैं. बनासकांठा से कांग्रेस सांसद गेनीबेन ठाकोर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गाय को ‘राज्यमाता’ घोषित करने की मांग की है. उन्होंने योगी देवनाथ बापू के अनशन का समर्थन करते किया है. ठाकोर का कहना है कि उन्होंने यह मांग धार्मिक भावना से की है. इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. योगी देवनाथ का कहना है कि गौमाता भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की आत्मा हैं. इसीलिए उन्हें राष्ट्र की माता के समान दर्जा मिलना चाहिए. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पहले से इस मुद्दे पर आक्रामक हैं. अब योगी देवनाथ के अनशन ने बीजेपी सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है.