बुढ़ाना: मुजफ्फरनगर जिले की नगर पंचायत बुढ़ाना का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में हो गया है. इसके तहत बुढ़ाना में सड़क निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्य होंगे. योजना का मकसद अवस्थापना सुविधाओं का समग्र विकास करना है. योजन के तहत शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. आदर्श नगर पंचायत में जिले में बुढ़ाना का ही चयन शासन से हुआ है. इसी के साथ बुढ़ाना नगर की रिंग रोड बनने का रास्ता भी साफ हो गया है. शासन के निर्देशों के क्रम में नियमानुसार योजना के तहत स्वीकृत कार्यों के टेंडर निकाले जाएंगे. आपको बता दें कि जल निगम की ओर से नगर में पेयजल लाइन बिछाई जा रही है, जिससे नगर की रिंग रोड समेत काफी सड़कों की हालत ठीक नहीं है.
Ghaziabad: कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, 30 से अधिक मुकदमें दर्ज
पहले पफ से नशे की लत तक: Teenagers कब और कैसे फंसते हैं?
आदर्श योजना में ये काम होंगे
- नदी मंदिर तिराहे से चन्धेडी रोड तिराहे तक बिटुमिन प्रीमिक्सिंग (डैन्स) द्वारा सड़क का निर्माण कार्य.
- भारत टाकीज तिराहे से बाल्मिकी मंदिर तक सी०सी० रोड का निर्माण व साईड पटरी की मरम्मत का उच्चीकरण का कार्य.
- पैठ रोड शिव मिष्ठान से विनोद प्रजापति की दुकान तक बिटुमिन प्रीमिक्सिंग (डेन्स) द्वारा सड़क का निर्माण कार्य.
- रामद्वार तिराहे से फलकुमार क पुलिया तक सी०सी० रोड का निर्माण व साईड पटरी की मरम्मत का उच्चीकरण का कार्य.
- होली चौक सिवानंद भूसे वाले से दयानन्द चौक तक बिटुमिन प्रीमिक्सिंग (डेन्स) द्वारा सड़क का निर्माण कार्य.
- पारसी बस स्टैण्ड से शमशान घाट होते हुए नदी पुल तक सी०सी० रोड का निर्माण कार्य.
- लुहसाना रोड पर कांधला रोड से नगर पंचायत की सीमा तक नाली व सी०सी० रोड का निर्माण कार्य.
- वार्ड नं0 6 में ईदगाह रोड पर ईदगाह के उत्तरी गेट से नगर पंचायत की सीम तक नाली व सी०सी० रोड का निर्माण कार्य.
- वार्ड नं0 6 एवं वार्ड नं0 9 मे बडौत रोड से करबला गेट तक नाली व सी०सी० रोड का निर्माण कार्य.
- नगर क्षेत्र में विभिन्त्र 04 मुख्य स्थानों पर हाईमास्ट लाईट लगवाये जाने का कार्य.
- नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों, धार्मिक स्थलों पर सोलर लाईट पोल सहित क्रय एवं अधिष्ठापन का कार्य.
- नगर क्षेत्र में डेकोरेटेड/हेरिटेज लाइट पोल के क्रय एवं
अधिष्ठापन का कार्य. - नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर प्रचार-प्रसार हेतु आउटडोर माइल्ड स्टील एलईडी डिस्प्ले सिस्टम पोल सहित क्रय
एवं अधिष्ठापन का कार्य. - वार्ड नं0 15, 13, 8 में उस्मान कुरैशी के मकान से राकेश गर्ग की कोठी तक व सतेन्द्र सैनी के मकान से हसमत कुरैशी के मकान तक नाली व सी०सी० रोड का निर्माण का कार्य.
जल निगम का कार्य जारी है
बुढ़ाना की रिंग रोड पर अभी जल निगम की ओर से काम किया जा रहा है. एक से डेढ़ माह में ये काम पूरा होने की उम्मीद है. नगर पंचायत की ओर से लगातार जल निगम के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा जा रहा है.
नगर पंचायत चेयरपर्सन बोलीं…
हम सभी बुढ़ाना कस्बावासियों के लिए ये खुशी की बात है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में बुढ़ाना का चयन हो गया है. विभिन्न विकास कार्य इसके तहत कराए जाएंगे. सभी सभासदों का, और उन सभी लोगों का आभार, जिनका विशेष सहयोग रहा है.
रिपोर्ट- रोहन त्यागी (ब्यूरो हेड पश्चिमी यूपी)