मुंगेर: टेटिया बंबर प्रखंड के हरपुर थाना क्षेत्र के शंभूगंज गांव में बीती शुक्रवार की रात दहेज प्रताड़ना को लेकर एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया. मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय संगीना कुमारी के रूप में हुई है, जो शंभूगंज निवासी अजीत कुमार की पत्नी थी. घटना के दौरान शारीरिक हिंसा के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को आंशिक रूप से जलाने का प्रयास किया गया.
Motihari : एनडीए ने चुनावी तैयारी तेज, कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल!
सूचना मिलने पर पुलिस और मृतिका के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. मृतिका के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 2013 में उनकी बेटी की शादी अजीत कुमार से हुई थी और शादी के बाद से ही संगीना कुमारी को पति व ससुराल वालों से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा. 27 अगस्त को अजीत कुमार ने पांच लाख रुपये की मांग की थी, जिसे पूरा न करने पर धमकी दी और हत्या कर दी गई.
Chhapra : स्कूल से लौटते समय चचरी पुल से गिरकर डूबे तीन छात्र, दो भाई-बहन भी शामिल!
मायके वालों के पहुंचने पर पति अजीत कुमार, ससुराल के अन्य लोग जैसे चाचा सुरों मंडल और चचेरा देवर नीतीश कुमार मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी पति अजीत कुमार को हिरासत में ले लिया है.
Munger : हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा…SDRF ने कराया गांव खाली!
तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह से हत्या की आशंका है. मृतिका के पिता ने हत्या का आवेदन दर्ज कराया है और पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
Rohtas : कोर्ट में पुलिस वाले बोले – पत्रकार जी Sorry!
परिवार के सदस्यों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि संगीना कुमारी एक समर्पित और मेहनती महिला थीं. ग्रामीण और परिवारजन घटना को लेकर गहरे आक्रोश में हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.