Bagha : खाद की जगह लाठी… यही है बिहार सरकार की नीति?
बगहा: किसानों पर लाठीचार्ज और खाद संकट से जुड़ी खबर को कवर करने वाले पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. बगहा सदर के बीजेपी विधायक राम सिंह ने इस कार्रवाई को निंदनीय बताया है और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
Munger : हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा…SDRF ने कराया गांव खाली!
विधायक राम सिंह ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसकी स्वतंत्रता पर प्रहार करना किसी भी हाल में उचित नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वे डीएम धर्मेंद्र कुमार और डीआईजी हरकिशोर राय से मुलाक़ात कर इस मामले को समाप्त कराने की पहल करेंगे.
Kishanganj : OBC में दर्जनों जातियां शामिल… लेकिन सुरजापुरी समाज अब भी बाहर!
दरअसल, 18 अगस्त को बगहा-2 प्रखंड कार्यालय स्थित बिस्कोमान केंद्र पर किसानों ने खाद वितरण में हो रही किल्लत को लेकर हंगामा किया था. इस दौरान भगदड़ की स्थिति बनी और आरोप लगाया गया कि पत्रकारों के उकसावे पर किसानों ने कैश काउंटर से नकदी लूट ली. इसी आधार पर बिस्कोमान प्रबंधक संजीत कुमार ने पटखौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
Ara : बिहार चुनाव में अब नया ट्रेंड – नाराज़गी का इलाज चॉकलेट से!
हालांकि ग्रामीणों और पत्रकारों का कहना है कि घटना वाले दिन केवल एक पॉश मशीन से ही खाद वितरण हो रहा था, जिससे भीड़ संभालना मुश्किल हो गया. जब पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हुआ और डीएम ने नोटिस भेजा, तब जाकर चार पॉश मशीनें लगाई गईं, जिससे किसानों को आसानी से खाद मिलने लगा.
Bagaha : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकला बाघ… इंसान बना शिकार!
विधायक राम सिंह का आरोप है कि बिस्कोमान प्रबंधक ने अपनी कमियों को छिपाने और प्रशासन की लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए पत्रकारों को बलि का बकरा बनाया. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लिया जाना चाहिए.
रिपोर्ट: नुरलैन, बगहा.