Advertisement

Munger : हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा…SDRF ने कराया गांव खाली!

मुंगेर: गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मुंगेर में हालात गंभीर होते जा रहे हैं. कुतलूपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6, हरि बाबू टोला में तेज कटाव जारी है. दो दिन पहले जहां एक पक्का मकान गंगा में समा गया था, वहीं ग्रामीणों के मुताबिक अब तक तीन घर नदी में बह चुके हैं.

Kishanganj : OBC में दर्जनों जातियां शामिल… लेकिन सुरजापुरी समाज अब भी बाहर!

गंगा का जलस्तर इस समय वार्निंग लेवल 38.33 मीटर से लगभग 72 सेंटीमीटर ऊपर यानी 39.05 मीटर पर पहुँच गया है. यह खतरा निशान (39.33 मीटर) से महज़ 29 सेंटीमीटर नीचे है. केंद्रीय जल आयोग की मानें तो गंगा हर घंटे लगभग 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है. ऐसे में अगले तीन दिनों में जलस्तर खतरा निशान को पार कर सकता है.

Ara : बिहार चुनाव में अब नया ट्रेंड – नाराज़गी का इलाज चॉकलेट से!

इलाहाबाद, वाराणसी और बक्सर में गंगा का जलस्तर स्थिर हो चुका है, लेकिन पटना गांधी घाट, दिग्घा घाट, हाथीदह और बक्सर में गंगा खतरा निशान से ऊपर बह रही है. चूँकि मुंगेर और भागलपुर निचले इलाकों में स्थित हैं, इसलिए यहाँ पानी का दबाव और ज्यादा बना हुआ है.

Motihari : साइबर कैफे पर पुलिस का छापा… विदेशी करेंसी और रोलेक्स घड़ियाँ बरामद!

कटाव और बढ़ते जलस्तर की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने SDRF की टीम को मौके पर भेजा. टीम ने गांव को खाली कराया और माइकिंग कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया.

Bagaha : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकला बाघ… इंसान बना शिकार!

गंगा का पानी फैलने से मुंगेर जिले के 6 प्रखंडों – सदर, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर और असरगंज – के निचले इलाकों में बाढ़ का असर बढ़ने लगा है. हालांकि अब तक कितने घर और कितने गांव पूरी तरह प्रभावित हुए हैं, इसका आधिकारिक आंकड़ा प्रशासन की ओर से जारी नहीं किया गया है. लेकिन बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.