छपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी माहौल गरम है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तहत 29 अगस्त को सिवान से होते हुए सारण जिले के छपरा पहुँचे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका काफिला शहर से गुज़रा.
Motihari : साइबर कैफे पर पुलिस का छापा… विदेशी करेंसी और रोलेक्स घड़ियाँ बरामद!
राहुल गांधी के साथ यूपीए गठबंधन के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे, जिनमें राजद नेता तेजस्वी यादव, उनकी बहन रोहिणी आचार्य, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल थे. गठबंधन दलों के नेताओं में खासा उत्साह देखा गया, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश नजर आया.
Bagaha : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकला बाघ… इंसान बना शिकार!
राहुल गांधी ने छपरा में रोड शो किया, जो कोपा – ब्रह्मपुर – रेलवे स्टेशन – टाउन थाना चौक – राजेंद्र चौक – साढ़ा ओवरब्रिज – बाईपास – डोरीगंज होते हुए वीर कुंवर सिंह सेतु पार कर आरा के लिए रवाना हुआ.
Jamui : गणेश विसर्जन बना बवाल, आधा दर्जन घायल!
पूरे शहर में उनके स्वागत के लिए जगह-जगह पोस्टर और स्वागत द्वार लगाए गए थे. नगर पालिका चौक पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ी, जहाँ लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. हालांकि, सुरक्षा कारणों से कई माल्यार्पण और स्वागत कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए.
Sheohar : जिस लाठी से हुई थी हत्या… उसी गवाही ने दिलाई उम्रकैद की सजा!
यात्रा के दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उनके साथ रहा और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. लोगों का हुजूम इतना अधिक था कि सुरक्षा कर्मियों को काफिले को आगे बढ़ाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
Politics : BJP ने सोचा वोट चोरी छुप जाएगी…लेकिन बिहार ने दिया जोरदार झटका!
छपरा शहर से गुज़रते समय पूरा इलाका चुनावी रंग में डूबा दिखाई दिया और पोस्टरों से पटा हुआ रहा. इस रोड शो ने यूपीए गठबंधन की एकजुटता और जनता में उत्साह का स्पष्ट संदेश दिया.
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, छपरा.