Advertisement

Bagaha : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकला बाघ… इंसान बना शिकार!

बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के डुमरी रघीया इलाके से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ खेत में काम कर रहे एक किसान पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान डुमरी गाँव निवासी जितन महतो (32 वर्ष), पिता हवलदार महतो के रूप में हुई है. वह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक जंगल से भटके बाघ ने उन पर झपट्टा मार दिया.

Jamui : गणेश विसर्जन बना बवाल, आधा दर्जन घायल!

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की एम्बुलेंस और टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घायल को रामनगर अस्पताल लाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई गई. हालांकि एहतियातन उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है.

Motihari : कार में जा रहे थे लूटने… लेकिन पहुंच गए सीधा जेल में!

रामनगर सीएचसी के प्रभारी डॉ. डीएस आर्य ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है. वहीं, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सीएफ डॉ. नेशामणी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाघ की खोज के लिए वन विभाग की टीम को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की और आश्वासन दिया कि घायल को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

Sheohar : जिस लाठी से हुई थी हत्या… उसी गवाही ने दिलाई उम्रकैद की सजा!

बताया जा रहा है कि घटना स्थल रघीया रेंज के डुमरी चेकनाका के पास डमारापुर इलाके की है. इस हमले के बाद ग्रामीणों और किसानों में भारी दहशत का माहौल है. लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से जंगल से भटके बाघ आसपास के इलाकों में देखे जा रहे हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है.

रिपोर्ट: नुरूलेन, बगहा.