जमुई: टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक तनावपूर्ण माहौल बन गया. प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते रोड़ेबाजी शुरू हो गई. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. हालांकि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है.
Motihari : कार में जा रहे थे लूटने… लेकिन पहुंच गए सीधा जेल में!
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मौके पर डीएम नवीन कुमार, एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ सतीश सुमन, एसडीओ सौरभ कुमार, टाउन थानाध्यक्ष एवं मलयपुर थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाए गए. अधिकारियों की मौजूदगी में गणेश प्रतिमा का शांतिपूर्वक विसर्जन कराया गया.
Sheohar : जिस लाठी से हुई थी हत्या… उसी गवाही ने दिलाई उम्रकैद की सजा!
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, घटनास्थल से आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त की गई हैं जिन्हें थाने लाकर आगे की जांच की जा रही है.
Lakhisarai : हजारों सपनों के सहारे थे गगन सर… आज वही सपने मोमबत्ती की रोशनी में रो रहे हैं!
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिमा विसर्जन का माहौल हमेशा से शांतिपूर्ण रहता है, लेकिन इस बार अचानक हुए विवाद ने सबको चौंका दिया. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्ती की जा रही है.
Jamui : नीतीश और दोस्तों का घर बना खजाना हाउस, पुलिस ने खोला बड़ा सरप्राइज बॉक्स!
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.