Advertisement

Motihari : कार में जा रहे थे लूटने… लेकिन पहुंच गए सीधा जेल में!

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राजेपुर थाना क्षेत्र में एनएच पर लूटपाट की योजना बना रहे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, एक मैग्जीन, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और एक कार बरामद किया है.

Sheohar : जिस लाठी से हुई थी हत्या… उसी गवाही ने दिलाई उम्रकैद की सजा!

गिरफ्तार अपराधियों में तीन चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि दो अन्य मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि सभी अपराधी कार से राजेपुर की ओर लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

Lakhisarai : हजारों सपनों के सहारे थे गगन सर… आज वही सपने मोमबत्ती की रोशनी में रो रहे हैं!

पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कार से राजेपुर की ओर जा रहे हैं. इसके बाद मधुबन-तेतरिया रोड स्थित एक चिमनी के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. इसी दौरान एक संदिग्ध कार दिखाई दी. रुकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया.

Jamui : नीतीश और दोस्तों का घर बना खजाना हाउस, पुलिस ने खोला बड़ा सरप्राइज बॉक्स!

तलाशी के दौरान एक युवक के पास से पिस्तौल और कार की सीट के नीचे से मैग्जीन बरामद की गई. इसके बाद पुलिस ने सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में चकिया थाना क्षेत्र के कनकटी गांव के अभिषेक कुमार, राजेश कुमार और नितेश कुमार शामिल हैं. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगहा गांव के सत्यम कुमार और राजा कुमार भी पकड़े गए.

Politics : BJP ने सोचा वोट चोरी छुप जाएगी…लेकिन बिहार ने दिया जोरदार झटका!

डीएसपी कुमार चंदन ने कहा कि इन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से लूटपाट की कई संभावित घटनाओं को रोका जा सका है.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.