रोहतास: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और काराकाट के पूर्व प्रत्याशी सांसद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पत्र लिखकर अपने दर्द को साझा किया. पत्र में उन्होंने पति से मिलने और बातचीत करने के तमाम प्रयासों के बावजूद निराशा का अनुभव होने की बात कही. ज्योति ने लिखा कि “अब मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा है,” हालांकि उन्होंने यह कदम उठाने से पहले सामाजिक और परिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला दिया.
Politics : अब बिहार में पलायन तय! अखिलेश का वार- भाजपा की छुट्टी शुरू!
पत्र में ज्योति ने पति से अपने कई प्रयासों के नाकाम रहने की व्यथा साझा की. उन्होंने बताया कि लखनऊ तक वे पवन सिंह से मिलने गईं, छठ पर्व के दौरान जब वह डिहरी आए तब भी मुलाकात संभव नहीं हो सकी. इसके अलावा उनके माता-पिता द्वारा भी संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला. ज्योति ने पत्र में लिखा कि उनके माता-पिता की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है और उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी कठिन परिस्थितियों में पति का साथ दिया.
Ara : सियासी टकराव या लाइव शो? पुलिस ने किया बीच-बचाव!
ज्योति सिंह ने पत्र में पति से विनती की कि वे अपने कॉल और मैसेज का जवाब दें और अपने कर्तव्य के अनुरूप उनका साथ दें. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पतिव्रता धर्म निभाया और अब उनकी बारी है कि वे भी अपने कर्तव्य को निभाएं.
Vaishali : DM कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास!
ज्योति के पत्र के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया और भोजपुरी सिनेमा व राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई. इस पत्र ने निजी रिश्तों के तनाव के साथ-साथ राजनीतिक संदेश भी दिया. लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के लिए प्रचार करने के बाद तलाक की चर्चाएं तेज हुईं और ज्योति सिंह ने भी राजनीतिक सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र में लगातार लोगों से मुलाकात शुरू कर दी.
Sheikhpura : बाढ़ भी सोच में पड़ गई… कौन बाढ़ग्रस्त, कौन जलजमाव!
अभी तक पवन सिंह की ओर से इस पत्र पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पत्र न केवल उनकी व्यक्तिगत पीड़ा को दर्शाता है बल्कि राजनीतिक प्रभाव भी पैदा कर सकता है.