वैशाली: लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी संजीत कुमार तिवारी ने भू-माफियाओं की दबंगई से परेशान होकर समाहरणालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने समय रहते युवक को आग लगाने से रोक लिया और उसे नगर थाना के हवाले कर दिया.
Sheikhpura : बाढ़ भी सोच में पड़ गई… कौन बाढ़ग्रस्त, कौन जलजमाव!
संजीत ने आरोप लगाया कि भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने लालगंज सीओ और थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे पहले भी इसी जमीन विवाद को लेकर लालगंज में गोलीबारी हुई थी, जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
Politics : X पर राहुल ने लिखा, गया ने दिखाया जादू—एक घर में पूरा गांव!
सदर एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि पुराने सर्वे में गलती से उक्त जमीन संजीत के नाम पर दर्ज हो गई थी. जिसे वह बेचना चाहता था, लेकिन जिस पर संजीत आरोप लगा रहे थे, वह जमीन कई वर्षों से दूसरे व्यक्तियों के नाम पर है. इसके कारण युवक को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
Motihari : भाभी के इश्क़ में… भाई ने भाई को गोली मार दी!
घटना ने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं ने कहा कि भू-माफियाओं के दबाव के चलते आम लोग भय और तनाव में रहते हैं. समाहरणालय में सरेआम आत्मदाह का प्रयास एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि जमीन विवाद और भू-माफियाओं की गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण की आवश्यकता है.
Sheohar : एनडीए सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़े ऐसे… जैसे वोट नहीं, WWE का बेल्ट जीतने निकले हों!
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि कोई और नागरिक इस तरह की चरम स्थिति में न पहुंचे.