कुशीनगर के तमकुहीराज नगर में आयोजित ऐतिहासिक महावीरी डोल मेले में बुधवार को देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. डीजे की कनफोडू आवाज ने एक कलाकार की जान ले ली. डोल मेले में निकली झांकी के दौरान भगवान शिव की झांकी में भोले बाबा का किरदार निभा रहे 21 वर्षीय युवक अचानक मंच पर ही गिर पड़ा.पहले तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाए लेकिन बाद में उसे लेकर सीएचसी गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से मेले का पूरा माहौल गमगीन हो उठा और श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं. मृतक के परिजनों का कहना है कि करंट लगने से मौत हुई है जबकि मृतक रामबहाल को अटेंड करने वाले चिकित्सक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा.
Expert Advice भरोसा बनाम शक: कैसे संभालें रिश्ता?
Relationship Stress: क्या है कारण, समाधान Expert से जानें
हर साल आयोजित होने वाले डोल मेले में जबरदस्त भीड़ थी. कई गाड़ियों पर डीजे लगा हुआ था जिसपर तेज आवाज में गाना भी बज रहा था. डोल मेले में अखाड़ा नम्बर 1 धुरिया इमिलिया थाना सेवरही से आए दल द्वारा भगवान शंकर की झांकी प्रस्तुत की जा रही थी.डीजे की धुन पर भगवान शंकर बने कई कलाकार झांकी प्रस्तुत कर रहे थे.इसी दौरान कसया थानाक्षेत्र के बेलवा निवासी रामबहल कश्यप पुत्र गिरधारी (उम्र 21 वर्ष) भगवान शंकर की भूमिका निभाते हुए अचानक स्टेज पर गिर पड़े. पहले तो लोग समझ ही नहीं पाए लेकिन जैसे ही मंच पर मौजूद लोगों ने देखा उठाना शुरू कर दिया.आयोजकों और प्रशासन ने रामबहाल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामबहाल की मौत के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया.काफी देर तक डोल मेले की झांकियां भी रोक दी गईं.बाद में जैसे तैसे डोल मेला सम्पन्न हुआ.
मृतक रामबहाल के परिजनों का कहना है मंच पर लगा तार नंगा था जिसकी चपेट में आने के बाद करंट लगा जिससे रामबहाल की मौत हो गई. जिला अस्पताल में रामबहाल को अटेंड करने वाले चिकित्सक डॉ शिवेंद्र का कहना है कि जिला अस्पताल में आने के बाद मरीज ईसीजी किया गया जिसमें ना तो पल्स चल रहा था और ना ही उसमें कोई हरकत थी.फिलहाल पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का असल कारण पता चलेगा.