Advertisement

Politics : नेताओं की जेब खाली – जनता की हंसी जारी!

दरभंगा: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का हाल कुछ ऐसा रहा कि नेताओं को जनता से ज्यादा अपने पर्स-मोबाइल की चिंता सताने लगी. भीड़ में घुसे जेबकतरे इतने फुर्तीले निकले कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी का पर्स उड़ गया और उन्हें पता भी नहीं चला. अब नेता जी सोच रहे हैं कि वोट मांगें या पर्स ढूँढें!

Politics : राजनीति संग धर्म का मेल – राहुल गांधी ने सीता मंदिर में की विशेष पूजा!

वहीं, राजद नेता भोला सहनी का हाल तो और भी बुरा रहा—उनका पर्स और मोबाइल दोनों ही साफ हो गए. हाँ, एक जेबकतरा हाथों-हाथ पकड़ा गया, लेकिन भोला जी बोले – “भाई, मोबाइल तो मिल जाएगा, पर जेब में जो 200 रुपए थे, उसका क्या होगा?”

Bihar : नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, मोतिहारी पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित!

यात्रा में शामिल अन्य कई लोगों के भी मोबाइल और पर्स गायब हो गए. अब जनता पूछ रही है— “जब नेताओं की जेब सुरक्षित नहीं, तो हमारी किस गारंटी है?”

Bihar : आतंकी अलर्ट के बीच बोधगया के महाबोधी मंदिर में गिरा ड्रोन, हडकंप!

कुल मिलाकर दरभंगा की इस यात्रा में संदेश साफ है— राहुल गांधी वोट बचाने निकले थे, लेकिन उनके साथ चलने वाले अपने पर्स-मोबाइल बचाने में ही लगे रहे!